महतारी वंदन योजना का पैसा 1000 खाता में नहीं आया तो क्या करें ! mahtari vandana yojana ka paisa aaya hai ya nahi check kare

महतारी वंदन योजना

दोस्तों जहां एक ओर पैसे मिलने के कारण काफी महिलाएं उत्साहित नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर काफी सारे महिलाओं के खाते में इस योजना के अंतर्गत एक भी रुपए नहीं आए हैं, जिन महिलाओं के खाते में पैसे नहीं आए हैं वह काफी ज्यादा परेशान हो रही है

महतारी वंदना योजना का पैसा चेक करें
Mahtari vandan yojana status

दोस्तों हम सबसे पहले जानेंगे की कितने सारे लोग पैसे नहीं मिलने कारण परेशान है फिर हम पैसे नहीं आने का कारण समझेंगे कि किस कारण के चलते हमारे खाते में पैसे नहीं आए उसके बाद हम देखेंगे कि अगर हमारे खाते में पैसे नहीं आए तो इस स्थिति में हमें क्या स्टेप लेना चाहिए।

महतारी वंदन योजना का पैसा खाता में नहीं आया तो करें ये काम

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता ही  है  छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 10 मार्च को पहली किस्त जारी कर दी गई है अगर हम आंकड़ों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर किए गए हैं 10 मार्च को हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 655 करोड़ 57 लख रुपए डीवीडी के माध्यम से पात्र महिलाओं के खाते में भेजे गए हैं।

दोस्तों जहां एक ओर  पैसे मिलने के कारण काफी महिलाएं उत्साहित नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर काफी सारे महिलाओं के खाते में इस योजना के अंतर्गत एक भी रुपए नहीं आए हैं ,जिन महिलाओं के खाते में पैसे नहीं आए हैं काफी ज्यादा परेशान हो रही है उन्हे लग रहा हैं इस  योजना का लाभ हमें  नहीं  मिल  पायेगा क्या महतारी वंदन योजना का पैसा 1000 खाता में नहीं आया तो  करें ये काम  दोस्तों हम पैसे नहीं आने का कारण समझेंगे।

खाता में पैसा नहीं आने कारण

महतारी वंदना योजना का पैसा नहीं आने के दो ही कारण हो सकते हैं या तो आपका आधार बैंक से लिंक नहीं है या दूसरा यह हो सकता है कि आपका आधार लिंक तो है लेकिन डीबीटी चालू नहीं है। दोस्तों काफी लोगों के खाते में दोनों चालू होने के बाद भी पैसे नहीं आए हैं दोस्तों काफी महिलाओं के पैसे 10 मार्च को उनके खाते में प्राप्त हो गए थे और काफी महिलाओं के पैसे 11 मार्च और 12 मार्च को उनके खाते में प्राप्त हुए हैं।

NPCI / DBT एक्टिव कैसे करें

दोस्तों आपके अकाउंट में डीबीटी एक्टिव नहीं रहेगा यानी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) एक्टिव नहीं रहेगा तो आपकी अकाउंट में कोई भी सरकारी पैसा नहीं आ सकता है डीबीटी या आधार लिंक आप कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन कर सकते हैं या ऑफलाइन दोस्तों में बता दो आप डीबीटी या आधार लिंक ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं एक्टिविटी एक्टिव करने के लिए आपको अपने नजदीकी जहां आपका खाता है वहां पर जाना होगा तभी आपका आधार लिंक या डीबीटी हो पाएगा।

महतारी बना योजना का पैसा आया है या नहीं पता करें

दोस्तों महतारी बना योजना का पैसा आया है या नहीं आप अपने मोबाइल से घर बैठे बहुत ही आसानी तरीके से पता कर सकते हैं तो चलिए स्टेप बाय स्टेप देखते हैं :-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना है
  • और वहां सर्च कर देना है महतारी वंदना योजना जैसी मात्री वंदना योजना लिखकर सर्च करेंगे दोस्तों महतारी बन्ना का ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा
  • उसकी बात ऊपर में तीन लाइन दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है
  • जैसे ही तीन लाइन पर क्लिक करोगे आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन ओपन हो जाएगा तो आपको दिखाई देगा दूसरा नंबर में आवेदन की स्थिति उसे पर क्लिक कर देना है
  • जैसी आप आवेदन की स्थिति पर क्लिक करोगे आपके सामने एक अलग पेज ओपन हो जाएगा
  • वहां पर अपना आधार कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर कोई एक लिख लेना है
  • उसकी बात नीचे कैप्चर दिखाई दे रहा है कैप्चर भरकर नीचे में सबमिट करें उसे पर क्लिक कर देना
  • जैसी आप सबमिट करें पर क्लिक करोगे दोस्तों आपके सामने एक अलग पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आवेदिका का नाम रहेगा पति का नाम और सबसे नीचे भुगतान की स्थिति दिखाई देगा
  • भुगतान की स्थिति को देखकर आप पता कर सकते हैं कि महतारी वंदना  योजना का पैसा आया है या नहीं मेरे अकाउंट में
  • और वहां पर आपकी खाता नंबर का लास्ट 5 अंक दिखाई देगा जिससे पता कर सकते हैं कौन सा खाता में मेरा पैसा गया है।

इस प्रकार से दोस्तों आप पता कर सकते हैं कि महतारी बांदा योजना का पैसा आपकी अकाउंट में आया है या नहीं और आया है तो कौन सा अकाउंट में आया है

क्योंकि दोस्तों बहुत सारे लोगों का दो-तीन दो-तीन बैंक में अकाउंट रहता है और खाता में मोबाइल नंबर लिंक नहीं रहता है जिससे हमको पता नहीं चलता है कि कौन सा बैंक में हमारा पैसा आया है।

दोस्तों अब आप सभी से मैं एक ही बात करना चाहता हूं कि जी नहीं रखें क्योंकि अभी योजना की तरफ से कोई भी ऑफिशल नोटिस जारी नहीं किया गया है कि आपके खाते में पैसे क्यों नहीं आ रहा है एक बार आप अपना आधार लिंक चेक कर सकते हैं,

लेकिन अगर आपका आधार लिंक है तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है बस इंतजार करने का जरूरत है अगर आपके फॉर्म में कोई गड़बड़ी हुई होगी या खाता नंबर लिखने में कोई गलती हुई होगी तो जल्द आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा इसकी सूचना दिया जाएगा और इसको सुधार किया जाएगा अगर आप पात्र है तो आप निश्चिंत रहें आपके खाते में भी इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि जमा की जाएगी आपको हर महीने ₹1000 जरूर मिलेंगे और दोस्तों कमेंट में जरूर बताना की महतारी बना योजना का पैसा आपकी अकाउंट में कब आया तब तक के लिए धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *