Epson printer red light blinking
हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा कि के किसी भी Epson Printer Red LIght Blinking problem को कैसे ठीक कर सकते हो घर बैठे बहुत ही आसानी तरीके से अगर आप लोग भी Epson Printer का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको ना कहीं या प्रॉब्लम देखने को पड़ता होगा एक्शन की लगभग सभी न्यू मॉडल के प्रिंटर में कुछ टाइम चलने के बाद यह प्रॉब्लम आने लगता है यह प्रॉब्लम आ जाता है तो आप फोटो कॉपी भी नहीं कर सकते ना प्रिंटआउट उसमें ले सकते हो यानी कुछ भी काम नहीं कर सकते हो उस प्रिंटर से
Epson Printer मे Red लाइट लिंग प्रॉब्लम को कैसे ठीक करें अगर इस प्रकार की प्रॉब्लम प्रिंटर में आ जाता है तो लोग परेशान हो जाते हैं कि मेरे प्रिंटर कहीं खराब तो नहीं हुआ क्या हो गया वह बहुत ज्यादा घबरा जाते हैं उसको कुछ पता नहीं होता है कि क्या हो रहा है मेरे प्रिंटर खराब हो गया है क्या हो गया न कुछ फोटो कॉपी कर पा रहे हैं ना प्रिंट आउट ले पा रहे हैं वह सीधा उठाकर सर्विस सेंटर ले जाते हैं जिससे सर्विस सेंटर वाले उसे बहुत ज्यादा चार्ज कर लेते हैं 300 या 400 ले लेते हैं तो चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको फ्री में यह प्रॉब्लम सॉल्व करने का तरीका बताऊंगा दोस्तों मैं बता दूं यह प्रॉब्लम बहुत सारे कारण से आता है लेकिन दो कारण मेन है पहला जब कलर हेड तक नहीं पहुंच पाता तो यह प्रॉब्लम देखने को मिलता है दूसरा जब बहुत ज्यादा इक भर जाने के कारण यह प्रॉब्लम आने लगता है यह सॉफ्टवेयर का प्रॉब्लम होता हैं तो चलिए देख लेते हैं स्टेप बाइ स्टेप प्रॉब्लम कैसे आप भी हटा सकते हैं बहुत ही आसान तरीके से और दोस्तों आप इस आर्टिकल में बहुत ध्यान से पढ़कर अप्लाई करिएगा क्योंकि थोड़ा सा गलती के कारण आप प्रिंटर खराब भी हो सकता है तो इसलिए स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते जाइएगा आप का प्रिंटर बहुत ही आसानी तरीके से ठीक हो जाएगा
Epson All Printer red light blinking problem fix
Epson Printer Red Light Blinking प्रोब्लेम को fix करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Epson Resetter को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना पड़ेगा इस लिंक पर क्लिक करके आप बहुत ही आसानी तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं https://www.epson-l380-resetter.com/
स्टेप 1 :
सबसे पहले “Epson Resetter” को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है
स्टेप 2 :
इंस्टॉल करने के बाद Adjprog नाम का फाइल मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करके ओपन कर लेना है
स्टेप 3 :
आपके सामने एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं
सबसे पहले आप प्रिंटर को Power On करें और इंटर की केबल को कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने लगाएं उसके बाद यहां आपको इमेज में दिख रहा है Select वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
स्टेप 4 :
जैसे ही आप Select पर क्लिक करोगे एक नया विंडो ओपन हो जाएगा अब नीचे इमेज में देख सकते हो वहां पर आपको एक Port का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस Port पर क्लिक करके आप अपने इंटर को सिलेक्ट कर सकते हो कि आपका पिंटर कौन सा मॉडल का है तो चलिए मैं सिलेक्ट कर लेता हूं मेरा प्रिंटर “Epson L380” है इसी प्रकार से आपको भी सिलेक्ट कर लेना है सिलेक्ट करने के बाद नीचे में Ok दिखाई दे रहा है उस Ok पर क्लिक कर देना
स्टेप 5 :
अब आप फिर से होम पेज पर चले जाएंगे आपको यहां Particular Adjustment Mode पर क्लिक कर देना है
स्टेप 6 :
जैसे ही आप क्लिक करोगे आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा अब यहां आपको “Waste ink Pad Counter” पर क्लिक करने के बाद नीचे Ok पर क्लिक करना है
epson printer resetter software link – https://drive.google.com/file/d/17mXevwbqLRHsuYMTgYWyeAw_LX_xI5U_/view?usp=sharing
स्टेप 7 :
अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से “Waste Ink pad Counter” का एक पेज ओपन हो जाएगा
यहां आपको Main Pad Counter पर टिक मार्क लगाते हुए सबसे पहले Check पर क्लिक करना है फिर उसके बाद दोनों को टिक मार्क लगाते हुए इनिशियलाइज़ पर क्लिक करना है
स्टेप 8 :
यह सभी सेटिंग करने के बाद आपको अपने प्रिंटर को Restart करना है यानी अपने प्रिंटर को बंद करके चालू करना है फ फिर आप अपने प्रिंटर को चेक करके देखना है कि रेड लाइट जलना बंद हुआ है कि नहीं यह सारे स्टेप करने के बाद आपका प्रिंटर 100% ठीक हो जाएगा ।
और हां दोस्तों मैं बता दूं अपनी प्रिंटर को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां ज्यादा धूल ना हो धूल के कारण बहुत सारे प्रिंटर में प्रॉब्लम देखने को मिलता है तो अपने प्रिंटर में साफ सफाई का ध्यान रखें मैं आशा करता हु की इस पोस्ट से काफी मदद मिली होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो नीचे कमेंट करके बताइए अगर आपका प्रॉब्लम इस पोस्ट के माध्यम से ठीक हुआ है तो वह भी नीचे कमेंट करके बताइए तब तक के लिए धन्यवाद दोस्तों